वाशिंगटन, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि अफगानिस्तान और इराक में तैनात अमेरिकी सैनिकों की संख्या में कटौती कर उसे जल्द ही क्रमश: चार हजार और दो हजार कर दिया जायेगा।
श्री ट्रम्प ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा, “ अफगानिस्तान में इस दिशा में काफी प्रगति हुई है, लेकिन हम जल्द ही वहां तैनात अमेरिकी सैनिकों की संख्या को कम कर चार हजार तक सीमित कर देंगे। इसी तरह इराक में भी अमेरिकी सैनिकों की मौजूदगी को कम किया जायेगा और उसे घटाकर दो हजार कर दिया जायेगा।”
श्री ट्रम्प ने अफगानिस्तान और इराक में तैनात अमेरिकी सैनिकों की संख्या और कम करने की जिस योजना की जानकारी दी है वह अमेरिकी सेना की योजना का ही एक हिस्सा है।
अमेरिकी सेना की सेंट्रल कमान के कमांडर कैनेथ मैकेंजी ने बुधवार को कहा था कि सितंबर के अंत तक इराक में तैनात अमेरिकी सैनिकों की संख्या को घटाकर तीन हजार कर दिया जायेगा जबकि नवंबर की शुरुआत में अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों की संख्या को कम कर 4500 तक सीमित कर दिया जायेगा।
गौरतलब है कि अफगानिस्तान में शांति स्थापित करने को लेकर इस वर्ष फरवरी में अमेरिका और तालिबान के बीच एक समझौता हुआ था जिसके तहत 18 वर्षों से चल रहे संघर्ष को खत्म करने के लिए अमेरिका ने अपने सैनिकों की संख्या को कम करने पर सहमति जताई थी। इस समझौते के तहत यदि तालिबान अपने वादों पर कायम रहता है तो 14 महीनों के भीतर अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की पूरी तरह से वापसी हो जायेगी।