कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच, सेना ने जवानों व अफसरों को दी ये सुविधा

नयी दिल्ली,  सेना ने कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच शुक्रवार को नया परामर्श जारी करते हुए कहा कि यहां मुख्यालय में तैनात 35 प्रतिशत अधिकारी और 50 प्रतिशत जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) 23 मार्च से एक सप्ताह तक घर से काम करेंगे।

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर, पान की दुकानें करायी गईं बंद

अधिकारियों और जेसीओ का दूसरा समूह 30 मार्च से घर से काम शुरू करेगा। सेना ने कहा, ”मुख्यालय में तैनात 35 प्रतिशत अधिकारी और 50 प्रतिशत जेसीओ/ओआर 23 मार्च से एक सप्ताह के लिये घर से काम करेंगे जबकि दूसरा समूह 30 मार्च 2020 से घर से काम शुरू करेगा।”

कोरोना महामारी- करोड़ों लोग घरों में रहने को मजबूर, 10 हजार से अधिक हुई मौते

सेना ने कहा, ”समूहों के एक-दूसरे से मिलने से बचा जाएगा। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि वे कार्य के समय हर वक्त टेलीफोन और इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों पर उपलब्ध हों।”

कोरोना संक्रमण रोकने में ये कंपनियां कर रही मदद, घटाई कीमतें और..?

Related Articles

Back to top button