अमित शाह जीएसएमसी चुनाव प्रचार के लिए हैदराबाद पहुंचे

हैदराबाद, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को यहां ऐतिहासिक चारमीनार के समीप स्थित भाग्यलक्ष्मी मंदिर में विशेष पूजा करने के बाद ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया।

श्री शाह विशेष विमान से बेगमपेट हवाई अड्डा पहुंचे के बाद पार्टी के महासचिव भूपेंद्र यादव और अन्य पिछडा वर्ग (ओबीसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के.लक्ष्मण के साथ सीधे मंदिर पहुंचे। मंदिर के पास श्री शाह के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता एकत्रित थे।

गृह मंत्री मंदिर में विशेष पूजा करने के बाद वारसीगुडा चौराहे से सीताफलमंडी तक रोड शो के लिए निकले। चुनाव प्रचार के बाद वह नामपली में पार्टी कार्यालय में पहुंचे। शाम को वह दिल्ली रवाना होने के लिए बेगमपेट हवाई अड्डा पहुंचेंगे। श्री शाह के दौरे के मद्देनजर चारमीनार के आसपास के इलाकों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे।

Related Articles

Back to top button