अमित शाह की 15 मिस्ड कॉल से घबराये नेता ने जब फोन किया, तो पता चला बन रहें हैं डिप्टी सीएम
May 12, 2018
नयी दिल्ली , कभी – कभी एक फोन कॉल से लोगों की जिंदगी बदल जाती है। लेकिन वही फोन न उठाया जाये वह भी एक नही पंद्रह बार। और जब घबराये नेताजी पलटकर फोन करतें हैं तो पता चलता है डिप्टी सीएम बन रहें हैं।
हाल के दिनों में जम्मू कश्मीर के डिप्टी सीएम कवीन्द्र गुप्ता के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। जम्मू के केएल सहगल हॉल में अपना यह अनुभव सुनाते हुए कविंद्र गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के पंद्रह मिस्ड कॉल देखने के बाद वह घबरा गए। ऐसे में उन्होंने जब कॉल लगाई तो किसी ने पूछा कि आप फोन क्यों नहीं उठा रहे हो, लो राष्ट्रीय अध्यक्ष से बात करो।
कविंद्र गुप्ता ने आगे बताया कि अमित शाह ने उन्हें सूचना दी कि आपको उपमुख्यमंत्री की अहम जिम्मेदारी दी जा रही है, यह कहकर उन्होंने फोन काट दिया। कविंद्र गुप्ता ने कहाकि यह सुनने के बाद भी उन्हें यकीन नहीं हुआ। फोन पर पहले किसने बात की थी, यह जानने के लिए फिर फोन किया तो जवाब आया कि मैं अमित शाह बोल रहा हूं।
फोन नहीं उठाने के पीछे के कारण को स्पष्ट करते हुये उन्होने बताया कि उस वक्त उनका मोबाइल फोन चार्जिंग पर था ऐसे में वे अमित शाह का फोन उठा नहीं पाए। कविंद्र गुप्ता ने कहा कि राजनीतिक करियर में उन्होंने पूरी निष्ठा के साथ काम किया है। उन्होंने कहा कि 2008 में मैं जम्मू पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की सीट के लिए सबसे प्रबल दावेदार था। जब मुझे सीट नहीं मिली तो मैंने बिना किसी विरोध के इसे पार्टी का फैसला मानकर कबूल कर लिया था।