एसपीजी संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान दर्शक दीर्घा में दिखीं अमित शाह की पत्नी

नयी दिल्ली,  राज्यसभा में मंगलवार को एसपीजी संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान दर्शक दीर्घा में गृह मंत्री अमित शाह की पत्नी सोनल शाह को भी बैठे देखा गया।

उच्च सदन ने विशेष संरक्षा ग्रुप (संशोधन) विधेयक को चर्चा के बाद पारित कर दिया। इससे पहले विधेयक पर हुई चर्चा का जवाब गृह मंत्री शाह ने दिया।

विधेयक पर चर्चा और गृह मंत्री शाह के जवाब के दौरान सोनल शाह दर्शक दीर्घा में बैठी रहीं। उनके साथ कुछ अन्य महिलाएं भी बैठी थीं और आपस में बात कर रही थीं। गृह मंत्री की पत्नी जिस दर्शक दीर्घा में बैठी थीं, उसमें बैठकर पूर्व सांसद, राजनयिक और सांसदों के परिजन सदन की कार्यवाही देखते हैं।

Related Articles

Back to top button