लखनऊ, महानायक अमिताभ बच्चन ने हाजी अली ट्रस्ट और पीर मखदूम ट्रस्ट के माध्यम से मुम्बई में फंसे उत्तर प्रदेश के लोगों को भेजना शुरू कर दिया है इसी के तहत मुम्बई से आया विमान आज राजधानी के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर उतरा जिससे 180 लोग आये ।
एटरपोर्ट पर उतरे लोग राज्य के अलग अलग जिलों के हैं । सभी ने अमिताभ बच्चन को इसके लिये धन्यवाद कहा और बताया कि उन्होंने अपने खर्चे से विमान को बुक किया था ।
अमिताभ बच्चन के बुक कराये गये विमान से बुधवार को वाराणसी और गोरखपुर में भी लोग आये थे । वाराणसी में कल दो विमान उतरे 348 लोग आये थे । इसीतरह गोरखपुर में 187 लोगों को लेकर विमान आया ।
अमिताभ बच्चन ने मुम्बई में फंसे लाेगों को उत्तर प्रदेश भेजने के लिये विशेष ट्रेन चलवाने का प्रयास किया था लेकिन रेलवे ने इसकी मंजूरी नहीं दी थी ।