अमिताभ बच्चन ने गिनाये अच्छी फोटो न आने के मुख्य कारण ?

नई दिल्ली, अगर आपकी अच्छी फोटो नही आती है तो आप को मालूम है क्या कारण हो सकतें हैं, अगर नही तो जानिये महानायक अमिताभ बच्चन से उनकी जुबानी।
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर, अच्छी फोटो नही आने के तीन मुख्य कारण गिनायें हैं।
“अच्छा फ़ोटो नही आने पर पहला कसूर “मोबाइल” का, दूसरा “बैकग्राउंड” का तीसरा “खींचने” वाले का होता है..!! “शक्ल” पर तो शक करना भी गुनाह है..!!”
T 3444 –
"अच्छा फ़ोटो नही आने पर
पहला कसूर "मोबाइल" का,
दूसरा "बैकग्राउंड" का
तीसरा "खींचने" वाले का होता है..!!
"शक्ल" पर तो शक करना भी गुनाह है..!!"😁 ~ Ef a pic.twitter.com/jirwCWSy5r— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 17, 2020