मुंबई, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर दो तस्वीर शेयर कर पुराने दिनों को याद किया है।
अमिताभ बच्चन अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी थ्रोबैक तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी दो थ्रोबैक तस्वीरों को फ्रेंड्स के साथ शेयर किया। तस्वीर में अमिताभ ब्लू डेनिम, व्हाइट शर्ट, लेदर जैकेट और बूट पहने स्टाइलिश अंदाज में दिखाई दे रहे हैं।अमिताभ इन दोनों की तस्वीरों को साझा करते हुए पुरानी यादों में खो गए हैं। फोटो पोस्ट करते हुए अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में लिखा, ‘अच्छे दिन थे यार’ । अमिताभ की इन तस्वीरों को उनके फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं।