अमृतसर, पंजाब में अमृतसर के निकट शुक्रवार शाम रावण दहन देखने के लिए रेल पटरियों पर खड़े लोगों के ट्रेन की चपेट में आने से कम से कम 65 लोगों की मौत हो गई जबकि 72 अन्य घायल हो गए. अमृतसर रेल हादसे से कुछ ही देर पहले दलबीर सिंह वहां की रामलीला में रावण का अभिनय कर रहे थे. अभी रावण का पुतला जल ही रहा था कि वो भी इस हादसे का शिकार हो गए.
दलबीर सिंह रामलीला में हर साल राम का किरदार करते थे, लेकिन दोस्तों के आग्रह पर वो इस बार रावण की भूमिका निभा रहे थे.दलबीर सिंह के भाई बलबीर उन कई लोगों में से थे जो इस दुर्घटना में लापता अपने रिश्तेदारों की तलाश में सुबह-सुबह दुर्घटना स्थल पर पहुंचे थे.
शहर में दशहरा के दौरान होने वाली रामलीला में रावण का किरदार निभाने वाले दलबीर सिंह की कल रात हुए रेल हादसे में मृत्यु हो गई. दलबीर शादीशुदा थे और उनकी 8 महीने की एक बच्ची भी थी. ऐसे में उनकी मां ने सरकार से मांग किया है कि कि सरकार दलबीर की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए.