सिवनी, मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के कोतवाली थाना पुलिस ने नगर के काली चौक क्षेत्र स्थित एक मकान में दबिश देकर आईपीएल क्रिकेट मैच का सट्टा खिलाते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आईपीएल का सट्टा खिलाने की सूचना मिलने पर कल रात नगर के काली चौक क्षेत्र निवासी अमन जैन के घर पर दबिश दी गयी, जहां वह आईपीएल मैच में सट्टा लगा रहा था, जिसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला कायम कर लिया गया है।
दबिश के दौरान मुख्य आरोपी संकेत नेहरू रोड सिवनी निवासी फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। पुलिस ने मौके से एक लाख 95 हजार रूपये नगद, दो मोबाइल और एक टीबी जब्त की है।