सबके लिये खुले राजभवन के दरवाजे, राज्यपाल ने दिये निर्देश
News85WebAugust 11, 2019
लखनऊ, उत्तर प्रदेश राजभवन के द्वार सबके लिये खोलने के आदेश दे दिये गयें हैं। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजभवन के द्वार आमजन के लिये खोलने के निर्देश दिये हैं। राजभवन प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि 13 से 18 अगस्त तक प्रतिदिन शाम पांच से नौ बजे के बीच तथा केवल 15 अगस्त को 6 से 9 बजे के बीच आमजन के लिये राजभवन खुला रहेगा। उन्होंने बताया कि आगन्तुक अपना फोटोयुक्त पहचान पत्र दिखाकर राजभवन के गेट नं0 तीन से प्रवेश कर सकेंगे।