आनंदीबेन करेंगी नवीन 40 कर्मचारी आवासों का लोकार्पण

भोपाल, मध्यप्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल यहाँ राजभवन में नवनिर्मित 40 कर्मचारी आवास का लोकर्पण 10 अगस्त को करेंगी।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्रीमती पटेल 10 अगस्त को सुबह 1130 बजे भोपाल आएंगी और राजभवन में नवनिर्मित 40 कर्मचारी आवासों के लोकार्पण कार्यक्रम में शाम पाँच बजे शामिल होंगी।

श्रीमती पटेल ने ही 16 जून 2018 को 13 करोड़ 21 लाख रुपए से अधिक लागत की 84 आवास निर्माण परियोजना का राजभवन में भूमिपूजन किया था। परियोजना के प्रथम चरण में 40 आई टाइप आवास का निर्माण हो गया है। परियोजना में पार्क, पार्किंग और बाल उद्यान की व्यवस्था भी की गई है।

Related Articles

Back to top button