मुबई, बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे का कहना है कि वह सारा अली खान और जाह्नवी कपूर के काम से प्रेरणा लेती है और उन्हें प्रतिद्वंदी नहीं मानती है।
चंकी पांडे की पुत्री अनन्या पांडे ने इसी साल करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर 2’ से डेब्यू किया, जबकि सारा अली खान और जाह्नवी कपूर ने पिछले साल वर्ष 2018 में डेब्यू किया था। डेब्यू के वक्त से ही इन तीनों की आपस में तुलना की जाती रही है। खासकर अनन्या को तो सारा और जाह्नवी के साथ कुछ ज्यादा ही तुलना किया जाता रहा है।
अनन्या ने सारा और जाह्नवी के साथ अपनी तुलना पर बात की है। अनन्या ने कहा कि सिर्फ सारा और जाह्नवी ही नहीं बल्कि तारा सुतारिया भी काफी अच्छा काम कर रही हैं। उनके काम को देखकर असल में उन्हें प्रेरणा ही मिलती है।अनन्या ने कहा कि उन्हें हेल्दी कॉम्पिटिशन पसंद है और वह इसमें विश्वास रखती हैं क्योंकि यह उन्हें और अच्छा परफॉर्म करने के लिए प्रेरित करता है। सभी को अच्छा काम मिल रहा है और सभी अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं।