Breaking News

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की हुई एंजियोप्लास्टी, प्रधानमंत्री ने फोन पर ली जानकारी

नागपुर, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की हाल ही में ‘एंजियोप्लास्टी’ हुई है। उनके एक करीबी सहयोगी ने यह जानकारी दी।

नितिन गडकरी के सहयोगी ने बताया कि एक निजी अस्पताल में उनकी ‘एंजियोप्लास्टी’ की गई।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की एंजियोप्लास्टी एसे समय हुई है, जब कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू किया गया है। ऐसे में उनके शुभचिंतक और करीबी फोन के जरिए उनका हालचाल ले रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित अन्य नेताओं ने गडकरी को फोन किया और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।