नाराज मुसलमानों ने किया विरोध प्रदर्शन,जानिए क्यों…
August 11, 2018
महोबा, नीदरलैंड के सांसद द्वारा पैगम्बर मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक कार्टून बनाये जाने से नाराज सैकड़ो मुसलमानों ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के महोबा में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों द्वारा इस संबंध में एक ज्ञापन भी भारतीय दूतावास भेजा गया है जिसमे प्रकरण में आपत्ति दर्ज कराने की मांग की गई है। जिला मुख्यालय के हवेली दरवाजा मैदान में तहरीकतहफ़्फ़ुजैना मूसेरिसालत एक्सन ट्रस्ट के बैनर तले बड़ी संख्या में जुटे मुसलमानों ने जुलूस निकाला। हाथो में तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारी नगर के मुख्यमार्गों से होेते हुए सदर तहसील परिसर पहुंचे ।
वह एक आयोजित सभा में वक्ताओं ने मामले में कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि नीदरलैंड में एक बार फिर इस्लाम को खत्म करने की साजिश की जा रही है। पूर्व में कुरान पर पाबंदी लगाने और मस्जिदों को बंद कराने की कोशिशों के बाद अब यहां सियासीजमात के सरबराहगीट बिल्डर्स ने पैगम्बर मोहम्मद साहब का कार्टून बनाकर मजाक उड़ाया है। यह कृत्य बर्दास्त के काबिल कतई नही है और इसका हर प्रकार से विरोध किया जाएगा।
मुस्लिम समुदाय के विभिन्न बड़े नेताओं और अहम ओहदेदारों की अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम में नीदरलैंड स्थित भारतीय दूतावास के लिए एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी राजेश यादव को सोंपा गया। ज्ञापन में इस मुद्दे पर भारत सरकार की ओर से कड़ा विरोध दर्ज कराये जाने की मांग की गई है।