अंबानी की हालत हुई पतली, कंपनियों के बैंक अकाउंटों मे रह गये बस इतने रूपये…
November 7, 2018
मुंबई, प्रसिद्ध उद्योगपति अनिल अंबानी की कंपनियों की हालत बेहद नाजुक है। यह जानकर आश्चर्य होगा कि उनके सारे बैंक खातों की रकम को जोड़ दिया जाय तो भी बेहद मामूली रकम उनके पास रह गई है।
सूत्रों के अनुसार, रिलायंस टेलिकॉम और उसकी यूनिट रिलायंस कम्यूनिकेशंस लि. के सभी 144 बैंक खातों में कुल मिलाकर 19.34 करोड़ रुपये बचे हैं। अमेरिकन टावर कॉर्प की ओर से दायर मुकदमें के सिलसिले में दिल्ली हाई कोर्ट को दी गई ऐफिडेविट में दोनों कंपनियों ने यह कहा है। बॉस्टन की कंपनी अमेरिकन टावर कॉर्प ने आरकॉम पर करीब 230 करोड़ रुपये बकाये का दावा किया है।
46 हजार करोड़ रुपये के कर्ज तले दबी अनिल अंबानी की इस कंपनी ने पिछले साल अपना वायरलेस बिजनेस बंद कर दिया क्योंकि उसका रेवेन्यू लगातार घट रहा था जबकि घाटे में वृद्धि हो रही थी। आरकॉम को इसी वर्ष बैंकरप्ट्सी प्रोसिडिंग्स में घसीटा जा रहा था, लेकिन वह बच गई। उसने दिल्ली हाई कोर्ट को बताया कि 119 बैंक खातों में उसके 17.86 करोड़ रुपये हैं जबकि उसकी सब्सिडियरी कंपनी आरटीएल ने कहा कि उसके 25 बैंक खातों में 1.48 करोड़ रुपये के आसपास जमा हैं।
दोनों कंपनियों ने अक्टूबर में अपनी-अपनी ऐफिडेविट जमा करते हुए बैंक स्टेमेंट्स मुहैया कराने के लिए कोर्ट से मोहलत मांगी। अगली सुनवाई 13 दिसंबर को होगी।