लखनऊ, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने ग्राम्य विकास अधिकारी के 3133 पदों के लिए आयोजित परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। चयन के लिए तीन चरणों में परीक्षा का आयोजन किया गया था। लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा और साक्षात्कार के बाद परिणाम घोषित किए गए हैं।
2947 घोषित किए गए कुल परिणामों में अनारिक्षत वर्ग के 1726, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 559 अनुसूचित जाति के 590 और अनुसूचित जनजाति के 72 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।
आयोग के अनुसार, भूतपूर्व सैनिकों के 70 पदों का परिणाम और 116 अभ्यर्थियों का परिणाम शैक्षिक अर्हता, जन्मतिथि, सी सी सी प्रमाण पत्र या आरक्षण संबंधी दस्तावेज पूरे न होने के कारण रोका गया है। जिन पर भर्ती आयोग के निर्णय के अधीन हैं।