Breaking News

दिल्ली हिंसा से स्थगित 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षाओं की नयी तिथियों की घोषणा

नयी दिल्ली,  केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के कारण स्थगित की गयी दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं की नयी तिथियों की घोषणा कर दी है।
सीबीएसई के अनुसार हिंसा के कारण स्थगित दसवीं की परीक्षा 21 से 30 मार्च तक होंगी जबकि 12 वीं की परीक्षा 31 मार्च से 14 अप्रैल के बीच होंगी।
यह परीक्षा उन सभी छात्रों के लिए आयोजित की जा रही हैं जो उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के कारण बोर्ड की परीक्षा के निर्धारित दिन परीक्षा नहीं दे सके थे।
सीबीएसई ने इन छात्रों से 14 मार्च तक अपने अपने स्कूलों से इस बारे में संपर्क करने को कहा है।
उल्लेखनीय है कि सीएए और एनआरसी के विरोध प्रदर्शनों के चलते उत्तर पूर्वी दिल्ली में बोर्ड परीक्षाओं के दौरान हिंसा की कई घटनाएं हुई थी। इसे देखते हुए सीबीएसई ने कुछ परीक्षाओं को टाल दिया था।