मायावती की एक और उपलब्धि, बहुजन समाज पार्टी अब कर्नाटक मे होगी सरकार का हिस्सा
May 19, 2018
लखनऊ, कर्नाटक में सरकार बनाने के दो दिन बाद ही बीजेपी की सरकार गिरने के बाद स्थितियां बिल्कुल बदल गयीं हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा बहुजन समाज पार्टी को होगा। बसपा अब कर्नाटक में सरकार का हिस्सा होगी।
पिछले पांच दिन से कर्नाटक में जबरदस्त राजनीतिक उठापटक चली। बहुमत न होने के बावजूद, राज्यपाल ने भाजपा को सरकार बनाने के लिये आमंत्रित कर राजनैतिक तूफान ला दिया। सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद, भाजपा को सदन मे आज बहुमत साबित करने का आदेश हुआ। राज्य में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनी है लेकिन येदुरप्पा ने बहुमत ना होने पर शनिवार को सदन मे मतदान से पहले ही इस्तीफा दे दिया है।
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने कर्नाटक मामले पर सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देते हुये कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने लोकतंत्र को बचा लिया। कर्नाटक में सरकार बनाने के दो दिन बाद ही बीजेपी की सरकार गिरने पर बसपा प्रमुख मायावती ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है।
इस बालीवुड स्टार की जीवनशैली इतनी साधारण ? रिलीज हो रही ये फिल्म.. ?
अब जेडीएस कांग्रेस व बसपा के समर्थन से वहां सरकार बनाएगी। जेडीएस को कांग्रेस के समर्थन के बाद कुमारस्वामी का मुख्यमंत्री बनना तय माना जा रहा है। कर्नाटक में बहुजन समाज पार्टी ने पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा की पार्टी जेडीएस के साथ मिलकर विधान सभा चुनाव लड़ा और एक सीट भी जीती है। बसपा शुरू से ही कर्नाटक में कांग्रेस -जेडीएस के साथ बीजेपी के खिलाफ संघर्ष करती दिखी। इसलिये अब बदली हुयी परिस्थितियों मे बसपा अब कर्नाटक में कांग्रेस -जेडीएस के साथ सरकार का हिस्सा होगी।
यूपी मे समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन के बाद बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती की यह एक और बड़ी उपलब्धि होगी। साथ ही कर्नाटक मे सरकार का हिस्सा बनने से बसपा का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा बहाल रखने मे भी मायावती को सहायता मिलेगी।