Breaking News

यूपी के बांदा जिले मे मिला एक और कोरोना संक्रमित

बाँदा , उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के नरैनी क्षेत्र में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित एक और युवक की पहचान के बाद जिले में कोविड 19 से पीडित मरीजों की तादाद अब 35 हो गयी है।

चित्रकूटधाम मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि 12 जून को दिल्ली से आगरा-कानपुर के रास्ते बस से नरैनी थाना क्षेत्र के पुंगरी अंश बंजारा अपने गांव पहुंचा युवक आज संक्रमित पाया गया। जिसे मेडिकल कालेज में उपचार के लिये भर्ती कराया गया है।

आज मिले संक्रमित युवक की सूचना के बाद प्रशासनिक , पुलिस व स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है। उसके गांव को सील कर सेनिटाइज करने के साथ ही थर्मल स्क्रीनिंग की तैयारी की गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक जिले में संक्रमित लोगों की संख्या 35 हो गई है जिसमें 26 लोग उपचार के बाद स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच चुके हैं शेष 9 मरीजों का उपचार राजकीय मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है।