औरैया, उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक और नये कोरोना पाॅजीटिव मिलने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 188 हो गयी है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अर्चना श्रीवास्तव ने आज यहां कहा कि आज आयी सैंपल रिपोर्ट में औरैया शहर के मोहल्ला ब्रहमनगर निवासी 30 वर्षीय युवक को कोरोना संक्रमित पाया गया है। जिसकी ट्रूनेट के द्वारा जांच की गयी थी। उसे कोविड एल वन हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जिले में अब तक कुल 188 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। जिसमें 115 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं, 71 एक्टिव केस हैं, वहीं अब तक दो संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है।
जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने जिले में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हालांकि कोरोना मरीजों के ठीक होने दर काफी अच्छी है। कोरोना मरीजों की मृत्यु दर लगभग एक प्रतिशत ही है, पर इसका मतलब ये कतई नहीं है कि ये बीमारी को हल्के में लिया जाये। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को मास्क के अनिवार्य रूप से प्रयोग तथा शारीरिक दूरी का कड़ाई से पालन कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी लोगों से आरोग्य सेतु एप आयुष कवच कोविड एप डाउनलोड कर उपयोग करने की अपील की।