लखनऊ, उत्तर प्रदेश मे एक और कोरोना संदिग्ध ने अस्पताल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
शामली जिले में अवसाद से ग्रसित एक कोरोना संदिग्ध ने गुरूवार को अस्पताल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
दो दिन पहले यहां कोरोना वायरस के खौफ से एक लिपिक ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी।
जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि कोरोना वायरस के लक्षण मिलने पर करीब 40 वर्षीय मरीज को पिछली 31 मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
उन्होने बताया कि अस्पताल आने के बाद ही कंधाला क्षेत्र का निवासी अवसाद में था। उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था।
आज सुबह उसने छत के कुंडे से लटक कर अपनी जान दे दी।
संदिग्ध के नमूने को परीक्षण के भेजा गया था हालांकि उसकी रिपोर्ट अब तक नहीं मिली है।
Back to top button