Breaking News

यूपी मे शुरू हुयी एक और कोरोना टेस्टिंग लैब, इन जिलों को मिलेगा लाभ

लखनऊ, यूपी मे एक और कोरोना टेस्टिंग लैब प्रयागराज मे शुरू हो गयी है, जिससे प्रयागराज और आस-पास के जिलों को  इसका लाभ मिल सकेगा।

कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के सैंपल की जांच के लिए अब लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनवर्सिटी (केजीएमयू) में भेजने के बजाय यहीं पर जांच हो सकेगी।

यूपी के आधे जिलों मे पहुंचा कोरोना वायरस, ये है जिलेवार स्थिति

जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने मोती लाल नेहरू मेडिकल कालेज में बनाये गये नये कोरोना टेस्टिंग लैब का मंगलवार को उद्घाटन करने के बाद कहा कि अब कोरोना संक्रमितो की जांच के लिए सैंपल लखनऊ या वाराणसी भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

उन्होने कहा कि अब पीड़ितों की नोजल स्वैब टेस्टिंग प्रयागराज में ही संभव हो सकेगी।

उन्होंने कहा कि अब इस महामारी से पीड़ित लोगों की जांच और तेजी से संभव हो सकेगी और आस-पास के जिलों को भी इसका लाभ मिल सकेगा।

प्रदेश भर के पत्रकारों को मुख्यमंत्री योगी ने दिया ये अहम संदेश