Breaking News

सीकर में कोरोना से एक और मौत, जिले में पॉजिटिव का आंकड़ा पहुंचा 44

सीकर , राजस्थान के सीकर में सोमवार को पांच नये कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद इसकी संख्या बढकर 44 पहुंच गयी है।

जिले में कोरोना वायरस से एक और मौत भी हुई है. श्रीमाधोपुर के एक व्यक्ति की रविवार को मौत हुई थी और उसका सैंपल लिया गया था. जिसकी रिपोर्ट सोमवार को आई और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यह व्यक्ति 11 मई को बाहर से आया था और उसके बाद से इसे होम क्वॉरेंटाइन में रखने की सलाह दी गई थी.लेकिन यह डायबिटीज से पीड़ित था. रविवार को तबीयत बिगड़ने पर परिजन इसे अस्पताल लाए, जहां उसकी मौत हो गई और इसके बाद जब सैंपल की रिपोर्ट आई तो पॉजिटिव आई है. इस तरह जिले में करोना से मौत का आंकड़ा 3 पर पहुंच गया है.

जिले में बाहर से अब तक 24 हजार लोग आ चुके हैं. इन पर स्वास्थ्य विभाग लगातार निगरानी रख रहा है और इनको होम क्वॉरेंटाइन की सलाह दी गई है. पिछले पांच दिन में जो भी पॉजिटिव सामने आए हैं. वे सभी इन्हीं में से आए हैं जिले में अब तक 44 पॉजिटिव हैं.

जिनमें से 32 लोग ऐसे हैं, जो बाहर से आए हैं. साथ ही जिले के सभी उपखंड में कोरोना के मरीज सामने आ चुके हैं. जिले के फतेहपुर कस्बे में भी सोमवार को पहली बार कोरोना पॉजिटिव सामने आया. यहां पर एक महिला पॉजिटिव पाई गई है.।