बालीवुड से एक और मौत की खबर, इस अभिनेत्री का हुआ निधन

Bollywood Indian Cinema Film Banner. Indian Cinema bollywood Logo Sign Design Glowing Element.

मुंबई, बालीवुड से एक और मौत की खबर है, एक अभिनेत्री का निधन हो गया है।

अभिनेत्री-गायिका दिव्या चौकसे कैंसर से डेढ़ साल से चल रही जंग हार गयीं और रविवार को उनका निधन हो गया। वह 28 साल की थीं।

दिव्या की पहली फिल्म ‘है अपना दिल तो आवारा’ (2016) में उनके साथ काम कर चुके निर्देशक मंजोय मुखर्जी के अनुसार अभिनेत्री ने अपने गृहनगर भोपाल में अंतिम सांस ली।

मुखर्जी ने बताया, ‘‘वह करीब डेढ़ साल से कैंसर से जूझ रही थीं। वह सही हो गयी थीं, लेकिन कुछ महीने बाद कैंसर फिर उभर गया। इस बार वह उबर नहीं सकीं। आज सुबह भोपाल में उनका निधन हो गया।’’

Related Articles

Back to top button