दिल्ली वासियों के लिये मुख्यमंत्री की एक और मुफ्त योजना

नयी दिल्ली,  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि 31 मार्च 2020 से पहले आवेदन करने पर दिल्ली के निवासियों को मुफ्त में सीवर कनेक्शन दिया जाएगा।

केजरीवाल ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री मुफ्त सीवर योजना’ के तहत करीब 2.32 लाख लोगों को फायदा होगा, जिनके पास सीवर कनेक्शन नहीं है। उन्होंने कहा कि इससे यमुना नदी में अशोधित सीवर बहने पर भी लगाम लगेगी। इस योजना में 787 बस्तियां शामिल हैं, जहां सीवर लाइन बिछाई गई हैं।

उन्होंने कहा, “जिन इलाकों में सीवर लाइन बिछाई गईं हैं, वहां कई लोगों के पास इसका कनेक्शन नहीं है। दिल्ली मंत्रिमंडल ने फैसला किया है कि सभी शुल्क माफ करते हुए इन्हें मुफ्त कनेक्शन मुहैया कराए जाएं।”

Related Articles

Back to top button