यूपी मे कोरोना वायरस से संक्रमित एक और पत्रकार की हुई मौत

लखनऊ, वाराणसी मे अबी हालही मे दैनिक जागरण के पत्रकार राकेश चतुर्वेदी की मौत के बाद बांदा जिले में कोविड-19 के संक्रमण से एक पत्रकार की मृत्यु हो गयी।

बांदा मंडल के आयुक्त गौरव दयाल ने बताया कि अंग्रेजी दैनिक समाचार पत्र ‘द पॉयनियर’ के 52 वर्षीय मान्यता प्राप्त पत्रकार अंजनी निगम को संक्रमण की पुष्टि के बाद चार अगस्त को बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था। हालत खराब होने पर शनिवार को निगम को लखनऊ रेफर किया गया। यहां एसजीपीजीआई में रविवार को इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी।

उन्होंने निगम के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि ईश्वर उन्हें यह दुःख सहन करने का संबल प्रदान करे।

पत्रकारों ने शनिवार की शाम यहां मीडिया सेंटर में दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Related Articles

Back to top button