Breaking News

लखनऊ मे एक और मंत्री व आइपीएस अफसर भी कोरोना संक्रमित हुये

लखनऊ, लखनऊ मे एक और मंत्री व आइपीएस अफसर भी कोरोना संक्रमित हुये हैं। इससे अबतक आधा दर्जन यूपी सरकार के मंत्री कोरोना की चपेट मे आगयें हैं।

उत्तर प्रदेश की प्राविधिक शिक्षा मंत्री और कानपुर में घाटमपुर क्षेत्र की विधायक कमलरानी वरूण कोरोना की चपेट में आ गयी हैं। कोरोना के लक्षण मिलने पर शुक्रवार को सिविल अस्पताल में उनका नमूना लिया गया था जिसकी रिपोर्ट आज मिली है जिसमें उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुयी है। उन्हे संजय गांधी स्नानाकोत्तर आर्युविज्ञान संस्थान (एसजीपीजीई) के एल-1 कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इससे पहले योगी सरकार के पांच मंत्री कोरोना की चपेट में आ चुके हैं जिनमें कबीना मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह,हाेमगार्ड मंत्री एवं पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन चौहान, आयुष मंत्री डा धर्म सिंह सैनी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी तथा रघुराज सिंह शामिल हैं।

सूत्रों ने बताया कि लखनऊ में कोरोना की चपेट में सीनियर आइपीएस अधिकारी नवनीत सिकेरा भी आ चुके है। आज उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आनंदी वाटर पार्क कोविड सेंटर में भर्ती किया गया है।

इस बीच अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने लोकभवन में नियमित ब्रीफिंग में कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1986 नये मामले प्रकाश में आये है जबकि राज्य में एक्टिव केस की संख्या 17 हजार 267 है। अब तक कोरोना संक्रमण के कारण 1108 मरीजाें की मृत्यु हुयी है। राज्य में आज तक 28 हजार 664 मरीज स्वस्थ होकर घरों को लौट चुके हैं।

उन्होने बताया कि प्रदेश में अभी तक 14 लाख 26 हजार 303 नमूनों की जांच की जा चुकी है जबकि चार पांच दिन पहले यह संख्या 12 लाख के करीब थी। प्रदेश में आरोग्य सेतु एप के ज़रिए अभी तक तीन लाख चार हज़ार 635 लोगों को एलर्ट जारी हुआ है।