बीजेपी छोड़ एक और मंत्री ने पकड़ी समाजवाद की राह, अखिलेश यादव ने दी प्रतिक्रिया

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में बीजेपी को  सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक झटका दिया है। 24 घंटे के अंदर बीजेपी छोड़ एक और मंत्री ने भी समाजवाद की राह पकड़ी  है।अखिलेश यादव ने खास प्रतिक्रिया दी है।

योगी सरकार में वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।  दारा सिंह मऊ जिले की मधुबन विधानसभा सीट से विधायक हैं। उन्होंने राज्यपाल को भेजी चिट्ठी में योगी सरकार पर दलितों, पिछड़ों और युवाओं की अनदेखी का आरोप लगाया है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खास प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि सामाजिक न्याय’ के संघर्ष के अनवरत सेनानी श्री दारा सिंह चौहान जी का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन! सपा व उसके सहयोगी दल एकजुट होकर समता-समानता के आंदोलन को चरम पर ले जाएँगे… भेदभाव मिटाएँगे! ये हमारा समेकित संकल्प है! सबको सम्मान ~ सबको स्थान! #मेला_होबे

Related Articles

Back to top button