एक और विधायक का कोरोना संक्रमण से निधन


कोलकाता, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी ) विधायक समरेश दास का सोमवार को कोरोना संक्रमण से निधन हो गया है।
समरेश दास अमरी हॉस्पिटल साल्ट लेक में उपचार के लिए भर्ती थे। सत्तहतर वर्षीय समरेश दास पूर्वी मिदनापुर के एगरा से विधायक थे।