Breaking News

सीएए और एनपीआर के खिलाफ महिलाओं का एक और धरना हुआ समाप्त

लखनऊ,  कोरोना वायरस संक्रमण को नियंत्रित करने के लक्ष्य से केंद्र और राज्य सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों के बीच प्रयागराज के मंसूर अली पार्क में पिछले करीब दो महीने से जारी धरना प्रदर्शन सोमवार को समाप्त हो गया।

कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति का चीन पर बड़ा हमला

सिटी मजिस्ट्रेट रजनीश कुमार मिश्र ने पीटीआई भाषा को बताया कि मंसूर अली पार्क में धरने पर बैठीं महिलाओं के समूह ने आज ज्ञापन सौंप कर धरना समाप्त करने की घोषणा की। सीएए और एनपीआर के खिलाफ मुस्लिम महिलाओं का धरना करीब दो महीने से चल रहा था।
पुराने शहर के मंसूर अली पार्क में धरना प्रदर्शन में आगे रहीं सारा अहमद सिद्दीकी ने बताया कि आज भोर में नमाज के बाद धरना कुछ दिनों के लिए स्थगित करने का निर्णय सर्वसम्मति से किया गया।

सरकार ने कानून में किया संशोधन, अब बढ़ा सकती है पेट्रोल, डीजल का इतना दाम ?

उन्होंने बताया, “कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए सभी का सतर्क रहना जरूरी है। कोरोना संक्रमण खत्म होने का परामर्श जारी होने के बाद हम सब फिर से एकजुट होंगे। तब तक के लिए धरना स्थगित किया जाता है।”

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दक्षेस देशों का जताया आभार