गुवाहाटी, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान देश के प्रतिष्ठित संस्थान हैं , लेकिन इसमे छात्रों की आत्महत्या के मामले बढ़ रहें हैं।
जापान के एक छात्र ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी में कथित तौर पर खुदखुशी कर ली।
भारत-जापान विनिमय कार्यक्रम के तहत आईआईटी गुवाहाटी में बायोसाइंस और बायोइंजीनियरिंग के इंटर्न जापानी छात्र का शव कल मिला था।
आईआईटी गुवाहाटी ने आज बयान जारी कर कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और जांच पूरी होने के बाद छात्र के
मरने की वजह का पता चल सकेगा।
गुवाहाटी आईआईटी ने जापानी दूतावास को भी इस मामले की जानकारी दी है।