श्रीनगर, उत्तर कश्मीर के बारामुला जिले में सुरक्षा बलों ने एक जारी अभियान के दौरान एक और आतंकवादी को मार गिराया। अधिकारियों ने बताया कि अब तक क्षेत्र में चार आतंकवादी मारे जा चुके हैं। बारामूला के मलवां गांव में गुरुवार तड़के मुठभेड़ शुरू हुई थी और अभियान अभी भी जारी है।
गुरुवार को मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष आतंकवादी यूसुफ कांट्रू सहित तीन आतंकवादी मारे गए थे। इस दौरान एक अधिकारी और एक पुलिसकर्मी सहित चार सैनिक भी घायल हुए थे। पुलिस ने ट्वीट कर घटना की जानकारी दी।
पुलिस ने ट्वीट किया, “बारामुला मुठभेड़ : एक और आतंकवादी मारा गया (कुल चार)। अभियान जारी है। आगे का विवरण भविष्य में दिया जाएगा।”
यह अभियान बडगाम पुलिस को मिली विशेष सूचना के आधार पर पुलिस और सेना ने मिलकर शुरू किया था। पुलिस ने कहा कि घेराबंदी के क्षेत्र में एक और आतंकवादी मौजूद है।