अनुप्रिया पटेल बेहद है चिंतित,जानिए क्या है कारण


नयी दिल्ली,अपना दल की सांसद अनुप्रिया पटेल ने देश के विभिन्न हिस्सों में पिछले कुछ महीनों में आए भूकंप की घटनाओं को लेकर चिंता जाहिर की है।
अनुप्रिया पटेल ने सोमवार को लोकसभा में शून्यकाल में सरकार से पूछा कि भूकंप की घटनाओं को देखते हुए सरकार की पूर्व तैयारी किस तरह की हैं ताकि इससे होने वाले संभावित नुकसान को रोका जा सके।
श्रीमती पटेल ने कहा कि सरकार को राज्यों के साथ समीक्षा बैठक करके एक समयबद्ध योजना बनाकर भूकंप निरोधी इमारतों के निर्माण को सुनिश्चित करना चाहिए।