अनुष्का ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, “Thank God for his birth.” तस्वीरों में अनुष्का विराट कोहली को गले लगाती नजर आ रही हैं. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने पिछले 11 दिसंबर 2017 को शादी की थी.
विराट आज अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं. दुनियाभर से फैंस अपने पसंदीदा क्रिकेटर को सोशल मीडिया पर बधाई संदेश भेज रहे हैं. बताते चलें कि कोहली ऐसे भारतीय क्रिकेटर हैं जो दुनियाभर में लोकप्रिय हैं. कोहली इस खास मौके को बेहद निजी रखना चाहते हैं और यही वजह है कि वो पत्नी अनुष्का के साथ जन्मदिन मनाने के लिए हरिद्वार पहुंच चुके हैं.