मुंबई, बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का कहना है कि बतौर कलाकार वह हमेशा कुछ नया करने की कोशिश करती है। अनुष्का पिछले कुछ समय से फिल्मों से दूर चल रही हैं। वर्ष 2018 में प्रदर्शित फिल्म जीरो के बाद से अनुष्का की कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है। अनुष्का ने अपने करियर के बारे में भी बातें की हैं।
उनका कहना है कि एक कलाकार के तौर पर वह हमेशा से कुछ नया करने की कोशिश करती हैं और उन्होंने कभी भी किसी दबाव के सामने घुटने नहीं टेके हैं। अनुष्का ने कहा, एक कलाकार और प्रोड्यूसर के तौर पर मैंने सिर्फ नई चीजें करने की कोशिश की हैं। मैंने कभी भी किसी दबाव के सामने घुटने नहीं टेके हैं और मैंने हर मौके पर कुछ नया करने की ठानी है और कुछ नया सीखने की कोशिश की है। मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि मुझे बेहतरीन कारोबारी दिमाग वाले लोगों के साथ सहयोग करने का मौका मिला।”
अनुष्का निर्मित हॉरर फिल्म ‘परी’ को रिलीज हुए दो साल हो चुके हैं। उन्होंने कहा, “परी की स्क्रिप्ट से मैं काफी प्रभावित हुई थी और मैं जानती थी कि मुझे इस फिल्म को प्रोड्यूस करना है। ‘परी’ ने मुझे नई चुनौतियां दीं, जिसका मैंने पहले सामना नहीं किया था और मैं खुद को एक कलाकार के तौर पर इस शैली को उजागर करना चाहती थी।”