लखनऊ, उत्तर प्रदेश में 11 विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उप चुनाव में समाजवादी पार्टी भी अपने तगड़े प्रत्याशी उतार रही है। लोकसभा चुनाव 2019 में बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन करने वाली समाजवादी पार्टी विधानसभा उप चुनाव में अकेले उतर रही है।
समाजवादी पार्टी ने विधानसभा उपचुनाव 2019 के लिए दो सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। पार्टी ने लखनऊ कैंट सीट से मेजर आशीष चतुर्वेदी व गोविंदनगर, कानपुर सीट से सम्राट विकास को प्रत्याशी बनाया है। समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
इस बार अखिलेश यादव ने यादव परिवार की छोटी बहु को झटका देते हुए लखनऊ कैंट से उनका टिकट दूसरे प्रत्याशी को दे दिया। जबकि साल 2017 में लखनऊ कैंट सीट से अपर्णा समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी थीं।