Breaking News

अपना दल (एस) के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल ने कोविड केयर फंड मे दिये एक करोड़

लखनऊ,  अपना दल (एस) के कार्यकारी अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य आशीष पटेल ने कोरोना की रोकथाम के लिए ‘उत्तर प्रदेश कोविड

केयर फंड’ में एक करोड़ रुपए दिये है।

पाकिस्तान में कोरोना वायरस का बढ़ा प्रकोप , हो गईं इतनी मौतें ?

पार्टी प्रवक्ता राजेश पटेल ने रविवार को बताया कि श्री पटेल द्वारा दिये गये पैसों से अस्पतालों में आवश्यक मेडिकल उपकरण खरीदे जायेंगे।

उन्होने बताया कि विधान परिषद के सभापति रमेश यादव ने शनिवार को सभी विधान परिषद सदस्यों से ‘उत्तर प्रदेश कोविड केयर फंड’ में

एक-एक करोड़ रुपए का योगदान करने का अनुरोध किया था।

इसी के मद्देनजर अपना दल (एस) अध्यक्ष ने अपनी निधि से एक करोड़ रुपए दिया है।

बीजेपी के 40 वें स्थापना दिवस पर, प्रधानमंत्री मोदी ने किया ये खास आह्वाहन

पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि इस धनराशि से प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों व जिला स्तरीय अस्पतालों को कोरोना से निपटने के लिए जरूरी

उपकरणों से समृद्ध बनाया जाना है।

महामारी से निपटने के लिए जरूरी चिकित्सीय सहायता एवं जांच के उपकरणों, जरूरी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए इस निधि का

सदुपयोग होगा।

चिड़ियाघर में बाघिन कोरोना से संक्रमित, जानिये कैसे आया घातक वायरस?