नई दिल्ली, केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ने वर्ष 2017-18 और वर्ष 2018-19 के राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के लिए 26 जून 2020 तक आवेदन आमंत्रित किये हैं।
एक सरकारी प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि श्रेष्ठ राष्ट्रीय युवा योग्यता पुरस्कार के लिए आवेदनकर्ता युवक/युवती की आयु एक जनवरी तक 15 से 29 वर्ष के बीच होनी चाहिए और वह देश का नागरिक होना चाहिए जिसके लिए उसे शपथ पत्र देना होगा। आवेदक को अपने आवेदन के साथ तीन वर्षों की उपलब्धियाें का ब्यौरा भी सलंग्न करना अनिवार्य होगा।
स्वयंसेवक के रूप में स्वास्थ्य, अनुसंधान, सांस्कृतिक, मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य जागृति, समाज कल्याण, खेल, सामाजिक उत्थान, प्रकृति सरंक्षण, साक्षरता, स्मार्ट शिक्षा, सामाजिक बुराइयों, कुरीतियां उन्मूलन एवं संसाधन निर्माण आदि में कार्य किए गए हों।
आवेदनकर्ता राज्य एवं भारत सरकार, पीएसयू् विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, विद्यालय में किसी पद पर कार्यरत नहीं होना चाहिए तथा किसी प्रकार का मानदेय ग्रहण करता नहीं होना चाहिए। इसके लिए आवेदनकर्ता को एक शपथ पत्र साथ लगाना होगा जो उक्त सभी शर्तों को पूरा करता हो।