Breaking News

सरकारी, सहायता प्राप्त मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टर, कर्मियों की नियुक्ति को मंजूरी

चंडीगढ़, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर प्रदेश के सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टर और अन्य कर्मियों को कम से कम तीन महीने की अवधि के लिए अनुबंध आधार पर नियुक्ति के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है।

एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार ने पीजीआईएमएस-रोहतक, भगत फूल सिंह मेडिकल कॉलेज-खानपुर कलां, शहीद हसन खान मेवाती सरकारी मेडिकल कॉलेज-नलहर, कल्पना चावला गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज-करनाल और महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज-अग्रोहा में नई प्रयोगशालाएं शुरू करने का निर्णय लिया है।

इन प्रयोगशालाओं को 24 घंटे चलाने के लिए मुख्यमंत्री ने अनुसंधान वैज्ञानिक(मेडिकल), अनुसंधान वैज्ञानित (नॉन-मेडिकल), रिसर्च असिस्टेंट, लैब टेक्नीशियन, डाटा एंट्री ऑपरेटर और मल्टी टास्क वर्कर की नियुक्ति के लिए मंजूरी प्रदान की है।