नयी दिल्ली , दिल्ली के राजेंद्र नगर के निवासी वायु सेना में रह चुके 88 वर्षीय के एस जायसवाल कोरोना वायरस (कोविड -19) को हराने वाले यहां के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति बन गए हैं।
राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राघव चड्ढा ने कहा,“वायु सेना में रहे केएस जायसवाल जी को कोविड -19 से पार पाते हुए और एक विजयी योद्धा के रूप में उभरना पूरी तरह से अपरिहार्य है। उनकी लड़ाई हमें बहुत प्रेरणा देती है। हम सौभाग्यशाली हैं कि श्री जायसवाल हमारे राजेंद्र नगर निर्वाचन क्षेत्र के निवासी हैं।”
उन्होंने कहा कि श्री जायसवाल द्वारा दिखाया गया साहस हम सभी के लिए मनोबल बढ़ाने का काम करेगा और हमें और अधिक परिश्रम करने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने दिखाया है कि कोई भी इस बीमारी से लड़ सकता है और विजयी बन सकता है। कोविड -19 के सभी रोगी भी 88 वर्षीय वायु सेना के दिग्गज से प्रेरणा लेंगे।
श्री जायसवाल का बेटा दलबीर सर गंगाराम अस्पताल में काम करता है और कोरोना रोगियों के सीधे संपर्क में आने से वह संक्रमित हो गया। इसके अलावा, उनका परिवार भी संक्रमित हो गया और वे सभी एक ही अस्पताल में भर्ती हो गए। परिवार पूरी तरह से ठीक हो गया है और हाल ही में अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद घर वापस आ गया।
राजेंद्र नगर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक राघव चड्ढा ने वीडियो कॉल के माध्यम से उन लोगों से बातचीत की और उन्हें बीमारी पर जीत के लिए बधाई दी। विधायक राघव चड्ढा से जायसवाल ने अपना अनुभव साझा किया और सभी को यह भी बताया कि बीमारी से डरने की कोई जरूरत नहीं है। सभी को सावधानी बरतनी चाहिए और अपनी जीवन शैली में योग जैसी स्वस्थ आदतों को शामिल करना चाहिए।
श्री जायसवाल ने कोविड -19 के खिलाफ इस लड़ाई में मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल के कुशल नेतृत्व में दिल्ली सरकार के प्रयासों की प्रशंसा की।