यह अभियान सेना की बैटल एक्स डिविजन के तत्वाधान में बैटल एक्स गनर्स ने गत तीन से 15 सितम्बर तक चलाया जिसमें वीर नारियों तथा युद्ध मे हताहत हुए सैनिकों के निकटतम परिजनों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी गयी। साइकिल अभियान दल ने राजस्थान के मारवाड़ के अजमेरए भीलवाड़ाए पालीए जोधपुर और जैसलमेर के आंतरिक क्षेत्रों मे 927 किलोमीटर लंबा सफर तय किया।
अभियान दल ने शारीरिक रूप से अपंग अनेक सैनिकों से मुलाक़ात की और उनके के परिवारों को सरकार के विभिन्न वितीय लाभों और योजनाओं के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी दी। अभियान दल ने शाहपुरा ;भीलवाडा में 65 भूतपूर्व सैनिकों और 12 वीरनारियोंए ढोसला ब्यावर में 14 शहीदों के निकटतम परिजनों और 22 भूतपूर्व सैनिकोंए सोजट में 5 शहीदों के निकटतम परिजनों और 12 भूतपूर्व सैनिकोंए पाली में 12 शहीदों के निकटतम परिजनों और 32 भूतपूर्व सैनिकों, साजरा में 18 शहीदों के निकटतम परिजनों और 56 भूतपूर्व सैनिकोंए डेजर मे 08 शहीदों के निकटतम परिजनों और 38 भूतपूर्व सैनिकों और कलाऊ मे 52 भूतपूर्व सैनिकों को संबोधित किया और उनकी समस्याओं की सूची बनाकर उन्हे हर संभव समाधान का भरोसा दिलाया।
दल के सदस्यों ने भीलवाडाए पालीए सोजट और चिरई के अनेक स्कूलों में जाकर छात्रों और स्थानीय युवाओं को सेना में भर्ती होने के विभिन्न विकल्पों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी और उन्हें सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित कियाए जिससे उनमें सुरक्षा बलों और राष्ट्र के प्रति सदभावना को बढ़ावा मिल सके।
साइकिल अभियान आज जैसलमेर में संपन्न हुआ । इस मौके पर जनरल अफसर कमांडिग, बैटल एक्स डिविजन, मेजर जनरल टी के एच ने वीरनारियों और शहीदों के परिजनों तक पहुँचने के लिए अभियान दल को बधाई दी।