भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर चेतक क्रैश, दो पायलटों की मौत….
September 27, 2019
नई दिल्ली,भारतीय सेना का चीता हेलिकॉप्टर शुक्रवार को भूटान में क्रैश हो गया. हेलिकॉप्टर में सवार दोनों पायलटों की इस दुर्घटना में मौत हो गई. जिन दो पायलटों की मौत हुई है उनमें एक इंडियन आर्मी और एक रॉयल भूटान आर्मी ऑफियर हैं.
घटना पर भारतीय सेना के प्रवक्ता कर्नल अमन आनंद ने कहा कि भूटान के योंगफुल्ला के पास दोपहर लगभग 1 बजे भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटना के कुछ समय पहले ही हेलिकॉप्टर का रेडियो से संपर्क टूट गया और जल्द ही इसका विजुअल कॉन्टेक्ट भी खत्म हो गया था. यह हेलिकॉप्टर रुटीन ड्यूटी पर अरुणांचल प्रदेश के योंफुल्ला तक पहुंचा था.
ऐसा बताया जा रहा है कि जंगल होने के कारण इस क्षेत्र में घना कोहरा था और मौसम विभाग की ओर से कम अदृश्यता की सूचना दी गई थी. शायद मौसम इतना खराब हो गया कि पायलट का हेलिकॉप्टर पर नियंत्रण नहीं रह गया और हादसा हो गया. हेलिकॉप्टर में पायलट और चालक दल समेत कितने लोग सवार थे, अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है.