सुरक्षा बलों की कार्रवाई में, 15 आतंकवादी ढेर
September 30, 2019
काहिरा, सुरक्षा बलों द्वारा की गई कार्रवाई में, 15 आतंकवादी ढेर हो गये।
यह जानकारी गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान मे दी गई।
मिस्र में पूर्वी क्षेत्र के सिनाई पेनिसुला प्रांत में रविवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच
मुठभेड़ में 15 आतंकवादी ढेर हो गए।
गृह मंत्रालय की और से जारी बयान के अनुसार सुरक्षा बलों ने एल अरिश शहर के मेडिटेरियन
तट पर बने आतंकवादियों के खुफिया ठिकानों पर करवाई की जिसमे 15 आतंकवादी ढ़ेर हो
गए।
#army #air #fighter 2019-09-30