सेना ने कोरोना वारियर्स को सम्मानित करने के लिये किया ये काम?

लखनऊ, स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल सेना की मध्य कमान ने उत्तर प्रदेश की राजधानी, लखनऊ स्थित ऐतिहासिक स्मारक रेजिडेंसी में कोविड वारियर्स को सम्मानित करने के लिए लाइव बैंड कॉन्सर्ट का आयोजन किया।

सेना सूत्रों ने यहां बताया कि लखनऊ छावनी स्थित 11वी गोरखा राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर और आर्मी मेडिकल कॉर्प्स सेंटर और कॉलेज के सुसज्जित बैंडो द्वारा संगीत कार्यक्रम का प्रदर्शन किया गया, जिसने प्रसिद्ध देशभक्ति और प्रेरक गीतों की धुन बजाकर अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

उन्होंने बताया कि राज्य स्वास्थ्य विभाग, उत्तर प्रदेश पुलिस, लखनऊ नगर निगम और सशस्त्र बलों की मेडिकल से जुड़े कोविड वारियर्स को समर्पित व उनके सम्मान में देशभक्ति की धुनों का प्रदर्शन किया गया । यह कार्यक्रम कोविड.19 संक्रमण से बचाव के लिए लागू किए गए दिशा निर्देशों के अनुपालन के साथ आयोजित किया गया था।

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े अन्य ऐतिहासिक स्थानों पर भी इसी तरह के सम्मेलन देश भर में आयोजित किए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button