काबुल, अफगानिस्तान में उत्तरी तखर प्रांत के दरकद जिले में सुरक्षा बलों तथा तालिबानी आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में सोमवार को दो सैनिक की मृत्यु हो गयी, जबकि पांच तालिबानी आतंकवादी मारे गये।
प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता मोहम्मद जावेद हजारी ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज तड़के एक बजे तालिबानी आतंकवादियों ने ताजिकिस्तान से लगे दरकद जिले के मध्य में स्थित सुरक्षा बलों की चौकियों पर हमला किया। इस दौरान दोनों ओर से घंटों गोलियां चलीं। उन्होंने बताया कि आतंकवादी अपने साथियों के पांच शवों को छोड़कर भाग निकले।
उन्होंने बताया कि इस दौरान सेना के दो जवानों की मृत्यु हो गयी। उन्होंने बताया कि इस दौरान पांच आतंकवादी तथा तीन सैनिक घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों के जवान हमलावर आतंकवादियों की तलाश कर रहे हैं।