काबुल, अफगानिस्तान की सेना ने फरयाब प्रांत में एक अभियान के दौरान 46 तालिबानी आतंकवादियों को मार गिराने तथा 37 अन्य को घायल करने का शनिवार को दावा किया।
एक अधिकारी ने बताया कि तालिबानी आतंकवादियों ने फरयाब प्रांत के कैसर जिले में सेना पर हमला किया था लेकिन सेना ने उन्हें पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने बताया कि जिले पर पूरी तरह से सुरक्षा बलों का नियंत्रण बना हुआ है।
सेना का अभियान अभी भी जारी है क्योंकि सशस्त्र बलों ने इलाके को पूरी तरह से तालिबानी आतंकवादियों से मुक्त कराने का अभियान चला रखा है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान तालिबान के कई खूंखार आतंकवादी भी घायल हुए हैं। तालिबान समूह ने अभी तक इस घटना को लेकर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है।