सेना को मिली बड़ी सफलता,10 आतंकवादियों को किया ढेर

काहिरा, मिस्र के सुरक्षा बलों ने सिनाई प्रांत में सुरक्षा चौकी पर हमला करने वालों 10 आतंकवादियों को मार गिराया है।

मिस्र के सुरक्षाबलों के प्रवक्ता तामेर अल-रिफई ने एक बयान में कहा कि सुरक्षाबलों ने सिनाई प्रांत में एक सुरक्षा चौकी पर किये गये आतंकवादी हमले को नाकाम कर दिया। इस हमले में दो अधिकारियों सहित सात जवान मारे गये थे।श्री रिफई ने कहा कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों द्वारा उपयोग किये गये वाहन को नष्ट कर दिया।

सुरक्षा बलों ने हमले के स्थान पर आतंकवादियों की तलाश में अभियान शुरू कर दिया है।उल्लेखनीय है कि वर्ष 2013 में पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी के सत्ता से बेदखल होने के बाद आंकवादी हमलों में पुलिसकर्मी, सैनिक और सैकड़ो नागरिक मारे जा चुके है। अधिकतर हमलों में सिनाई के इस्लामिक स्टेट आतंकवादियों समूहों को हाथ रहा है।

Related Articles

Back to top button