सेना को मिली बड़ी सफलता,26 बंदूकधारियों को मार गिराया

अबुजा, नाइजीरियाई सेना ने देश के उत्तरपश्चिमी क्षेत्र में छापे मार कम से कम 26 बंदूकधारियों को मार गिराया।

सेना के प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी। नाइजीरियाई सेना मुख्यालय के कार्यकारी प्रवक्ता बेनार्ड ओनियुको के मुताबिक यह छापे कातसिना और जामफारा के विभिन्न इलाकों में मारे गए।

श्री ओनियुको ने कहा कि दो बंदूकधारी जामफारा में मारे जाए जबकि अन्य 24 कातसिना में ढेर किए गए। उन्होंने कहा कि सेना ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की और अभियान को सफलतापूवर्क अंजाम दिया।

Related Articles

Back to top button