सेना को मिली बड़ी सफलता,सात आतंकवादियों को किया ढेर

अफगानिस्तान, अफगानिस्तान में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में सात आतंकवादी मारे गए और सेना ने उत्तरी बदक्शां प्रांत के शहर-ए-बजर्ग जिले के चार गांवों से आतंकवादियों को पूरी तरह सफाया कर दिया है।

प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता सनाहुल्लाह रोहनी ने सोमवार को बताया कि तीन दिन पहले शहर-ए-बजर्ग जिले के चार गांवों में आतंकवादियों के खिलाफ यह अभियान चलाया गया था और इस दौरान सात आतंकवादी मारे गए और अन्य छह घायल हो गए।

अधिकारी ने कहा अभियान के दौरान कोई भी सुरक्षा कर्मी और नागरिक को किसी तरह की हानि नहीं पहुंची। उन्होंने कहा जिले से आतंकवादियों का पूरी तरह सफाया होने तक यह अभियान जारी रहेगा। बदक्शां प्रांत के कुछ हिस्सों में सक्रिय तालिबान आतंकवादी की ओर से अभी तक कोई टिप्पणी नहीं आयी है।

Related Articles

Back to top button